\
 Self Study, No Bike, Hair Cut, Attendance
09, Apr 2024

प्रिय अभिभावक, कृपया ध्यान दें- 1. अपने बच्चे को कम से कम 2-3 घंटे पढ़ने के लिए बैठाएँ । 2. लड़कों के बाल यदि लंबे व स्टाइल वाले हैं तो कृपया कटवाकर ठीक करा दें । 3. लड़कों को मोटर साईकल से स्कूल भेजना तुरंत बंद करें। बच्चे नासमझ होते है और सड़कें बहुत व्यस्त हैं । बच्चों को बुलेट/बाइक आदि से स्कूल भेजना बहुत घातक सिद्ध हो सकता है । 4. प्रतिदिन प्रातः लगभग 9:00 बजे, स्कूल ऐप में बच्चे की एट्टेंडेंस अवश्य चैक कर लिया करें । बच्चा स्कूल पहुंचा है या नहीं, आपको जानकारी मिल जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कृपया स्कूल ऐप के कम्यूनिकेशन मॉड्यूल के माध्यम से संपर्क करें । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य ज्ञानस्थली