\
 ONLINE FEE REGARDING- VERY IMPORTANT
04, Sep 2024

 

प्रिय अभिभावक, आप स्कूल ऐप के 'Pay Fee' मॉड्यूल के माध्यम से बच्चों की स्कूल फीस ऑनलाइन जमा करके तत्काल रसीद प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल ऐप के माध्यम से फीस जमा करना सबसे सरल एवं उपयुक्त माध्यम है। यदि किसी कारणवश कोई अभिभावक स्कूल ऐप के माध्यम से फीस जमा नहीं कर पाते हैं और फीस का अमाउंट सीधे स्कूल के बैंक अकाउंट में जमा करते हैं, तो उन्हें तुरंत उस ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट लेकर अकाउंट ऑफिस को फॉरवर्ड करना चाहिए ताकि उसी दिन उनकी रसीद जारी की जा सके। कृपया ध्यान दें कि फीस जमा होने की प्रक्रिया तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि अभिभावक को रसीद प्राप्त नहीं हो जाती। अतः आपसे अनुरोध है कि स्कूल के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा जमा करने के बाद उस ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट तत्काल एवं अनिवार्य रूप से अकाउंट ऑफिस को फॉरवर्ड करें ताकि आपको रसीद जारी की जा सके। बिना स्क्रीनशॉट भेजे फीस की रसीद जारी नहीं की जा सकती अतः इसको अनिवार्य रूप से तत्काल स्कूल ऐप पर फॉरवर्ड करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके ।सादर सूचनार्थ टीम ज्ञानस्थली 

Dear Parents, You can get an instant receipt by submitting children's school fees online through the "Pay Fee" module of the school app. Paying fees through the school app is the simplest and most suitable medium. If for any reason, a parent is not able to deposit the fee through the school app and the amount of the fee is directly deposited in the school's bank account, then they should immediately take a screenshot of that transaction and forward to the account office so that their receipt can be issued on the same day. Please note that the process of submission of fees is not complete until the parent receives the receipt. Therefore, you are requested to immediately and mandatorily forward a screenshot of the transaction to the account office after depositing the direct money in the school's bank account so that the receipt can be issued to you. Fee receipt can not be issued without verifying the screenshot so kindly do share the same on the school app instantly so that any inconvenience is avoided. Regards For Information Please Team Gyansthali