\
 Compulsory Lunch for All Students
04, Sep 2021

प्रिय अभिभावक, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान- पान का महत्वपूर्ण योगदान होता है । स्कूल में बच्चों का अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि कुछ बच्चे घर से लंच लेकर नहीं आते हैं । जो बच्चे लंच लेकर नहीं आते वो चिप्स, सोया, बिस्किट्स जैसी न खाने योग्य चीजें खाते हैं जिनसे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को लंच अवश्य देकर भेजें तथा उन्हें अयोग्य खान-पान से बचाएं । सोमवार दिनांक 6 सितम्बर 2021 से स्कूल में हर बच्चे को लंच (घर का बना हुआ खाना, फल इत्यादि ) एवं पानी की बॉटल लेकर आना आवश्यक होगा । बच्चों को स्वस्थ रखने के मिशन में हमारा सहयोग करें । सादर डी के धीमान प्रधानाचार्य ज्ञानस्थली