07, Jan 2025
प्रिय अभिभावक,
सत्र 2025-26 के लिए नए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है । जो अभिभावक अपने किसी बच्चे का एड्मिशन करवाना चाहते हैं वो बच्चे का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । एड्मिशन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:
1. प्रत्येक कक्षा में प्रवेश पूरी तरह से मैरिट के आधार पर, उपलब्ध सीटों के अनुसार ही होगा ।
2. बच्चों का रजिस्ट्रेशन वेबसाईट/स्कूल ऐप के स्टूडेंट्स लॉगिन तथा गेस्ट लॉगिन के माध्यम से होगा । अप्रतिदेय (वापसी योग्य नहीं) रजिस्ट्रेशन फीस (ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन) जमा करने के बाद ही रजिस्ट्रेशन कन्फ़र्म माना जाएगा । रजिस्ट्रेशन के लिए अभिभावक स्कूल कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं ।
3. जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा उन्हे स्कूल द्वारा प्रवेश परीक्षा की तिथि दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ही प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।
4. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रवेशार्थियों को स्कूल फीस जमा करने, प्रवेश की प्रक्रिया एवं दस्तावेज़ जमा करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा।
5. जो प्रवेशार्थी दिये गए समय के भीतर प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे उनके प्रवेश के दावे को निरस्त मानते हुए वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों को प्रवेश के लिए आमंत्रित कर लिया जाएगा।
6. प्रवेश के समय माता-पिता का प्रधानाचार्य के साथ संवाद आवश्यक होगा ।
7. नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए कोई औपचारिक परीक्षा नहीं होगी परंतु माता-पिता का प्रधानाचार्य के साथ संवाद आवश्यक होगा।
8. नर्सरी से कक्षा 5 तक के पहले 100 पंजीकरण के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। यह योजना केवल इस सत्र के लिए है, इसलिए इस अवसर का तुरंत लाभ उठाएँ।
9. रजिस्ट्रैशन लिंक https://gyansthali.zimongeducare.in/registration/register
सादर सूचनार्थ
टीम ज्ञानस्थली