\

Notices

 कक्षा 1 से 5 के लिए विद्यालय खुलने के संबंध में
06, Feb 2021

प्रिय अभिभावक, कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएँ विद्यालय में सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं । बड़े हर्ष का विषय है कि अब उत्तरप्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के शिक्षण कार्य को विद्यालय में पुनः संचालित करने की अनुमति भी प्रदान कर दी गयी है । अभिभावक अपनी लिखित सहमति देकर बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। इस संबंध में कृपया निम्नांकित बिन्दुओं पर ध्यान दें- 1. कक्षा 1 से 5 के बच्चों हेतु विद्यालय 01.03.2021 से खुलेगा । 2. विद्यालय का समय 10:00 AM से 02:30 PM तक रहेगा । 3. अभिभावकों द्वारा, बच्चों को स्कूल भेजने की लिखित सहमति अनिवार्य है I लिखित सहमति का प्रारूप संलग्न है । 4. कोविड-19 से बचाव से संबन्धित स्वास्थय विभाग के समस्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है I 5. मास्क, सेनीटाइजर एवं 2 गज दूरी के नियम का पालन आवश्यक है । 6. 1 मार्च से स्कूल वाहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अभिभावकों से अनुरोध है कि अपनी लिखित सहमति देकर बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। विद्यालय द्वारा आपको आश्वस्त किया जाता है कि बच्चों की सुरक्षा से संबन्धित कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी I घर से भेज देने के बाद स्कूल कैम्पस में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा निश्चित रूप से स्कूल एवं शिक्षकों का होता है, और हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे I सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को पूर्णतया अनुपालन करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं I सादर दीपक कुमार धीमान प्रधानाचार्य ज्ञानस्थली