\
 बच्चों की उपस्थिती के संबंध में
27, Sep 2021

प्रिय अभिभावक, स्कूल द्वारा कक्षा में उपस्थित होने वाले बच्चों की अटेंडेंस प्रतिदिन लगाई जा रही है I जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनको अनुपस्थित दर्शाया जा रहा है I आप सभी से निवेदन है कि स्कूल ऐप पर बच्चे की अटेंडेंस प्रतिदिन चैक कर लिया करें I बच्चों का स्कूल में पहुँचना सुनिश्चित करने के लिए अटेंडेंस चैक करना अनिवार्य है, कहीं ऐसा न हो कि बच्चा घर से आता हो और स्कूल नहीं पहुंचता हो I यदि स्कूल ऐप पर बच्चे की ABSENT लगी है और बच्चा घर से स्कूल के लिए आया है तो कृपया तत्काल स्कूल को भी सूचित करें । बच्चों की safety एवं security के लिए कृपया अटेंडेंस अवश्य चैक करें I सादर डी के धीमान