\

Notices

 बच्चों की सड़क सुरक्षा के संबंध में - अतिमहत्वपूर्ण
16, Oct 2021

प्रिय अभिभावक, सड़क के नियमों का पालन करना हम सभी का कृतव्य है, साथ ही हमारी यह भी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को भी सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें । संज्ञान में आया है कि जो बच्चे साईकिल से स्कूल आते हैं, वो सड़क पर जाते समय ग्रुप बनाकर चलते हैं जिससे कि दुर्घटना होने की आशंका है । विद्यालय स्तर पर हम बच्चों को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं और आगे भी करेंगे । आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि आप अपने स्तर से भी बच्चों को समझाएँ कि सड़क पर चलते समय पूरी सावधानी बरतें तथा ग्रुप में न चलें । विद्यालय आते- जाते समय ही नहीं बल्कि जब भी सड़क पर चलें, नियमों का पालन अवश्य करें । याद रखें हमारे बच्चों का जीवन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है । साथ ही आपसे यह भी अनुरोध है कि यदि स्कूल बस का कोई चालक लापरवाही से वाहन चला रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल स्कूल के हेल्पलाइन नंबर 9520035502, 9520036502 अथवा स्कूल ऐप के माध्यम से हमें अवश्य दें ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके । सादर दीपक कुमार धीमान प्रधानाचार्य